Saturday, 28 February 2009


प्रभु कृपा से हमारे घर आँगन में गत वर्ष गगन से उतरकर आई नन्हीं परी " गुनगुन "( अनन्या )
सुपुत्री सौ. पूजा एवं चि.प्रशांत अब एक साल की हो रही है । ग्यारह मार्च को " गुनगुन " की प्रथम वर्षगांठ है ।
हमारे परिवार के इस मांगलिक आनंद पर्व के उपलक्ष्य में दिनांक चौदह मार्च २००९ शनिवार को आयोजित
प्रीतिभोज में आपको सादर आमंत्रित करते हुए हम आनंद विभोर हैं ।
कृपया अवश्य पधारें और " गुनगुन " को अपना स्नेहाशीष प्रदान कर हमें अनुग्रहीत करें ।

विनीत

सौ. उर्मिला - संत शरण कटारे
एवं समस्त परिवार

कार्यक्रम : सुन्दरकाण्ड पाठ प्रात: दस बजे से ।
प्रीतिभोज : प्रसाद - भंडारा दोपहर बारह बजे से ............
स्थान : श्री मंशापूरण हनुमान मन्दिर
पड़ाव पुल के नीचे , ग्वालियर ।